UPI Full Form in Hindi | UPI क्या, कैसे काम करता है ?
UPI Full Form in Hindi | UPI क्या है?: नमस्कार दोस्तो, कुछ साल पहले हम सभी ऑनलाइन लेनदेन करने से डरते थे परंतु आज के समय में हम सभी ऑनलाइन लेनदेन करने को बढ़ावा दे रहे है। अगर आप भी स्मार्टफोन से रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों का पेमेंट करते हैं तो UPI से आपका वास्ता जरूर पड़ा होगा. मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या UPI का इस्तेमाल किया जाता है.
आपने यह जरूर सोचा होगा की यह यूपीआई क्या ( upi kya hota hai ) होती है यूपीआई की फुल फॉर्म क्या ( UPI Full Form in Hindi ) होती है? हम आज के इस आर्टिक्ल में आपको यूपीआई से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है।
यूपीआई की फुल फॉर्म क्या है? UPI Full Form in Hindi?
हिंदी में यूपीआई का फुल फॉर्म एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ है। अंग्रेजी में उपि का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस है।
तो दोस्तों आपने ऊपर upi ka full form तो जान लिया है लेकिन आपने यह नहीं जाना है कि यूपीआई क्या है और यूपीआई का इस्तेमाल कहां और किस लिए किया जाता है। तो चलिए हम इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं कि यूपीआई फुल फॉर्म के साथ-साथ UPI kya hota hai.
यूपीआई क्या होता है? UPI Kya Hota Hai
यह ऐसा कॉन्सेप्ट है, जो कई बैंक अकाउंट को एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये रकम ट्रांसफर करने की इजाजत देता है. इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने विकसित किया है. इसका नियंत्रण रिजर्व बैंक और इंडियन बैंक एसोसियेशन के हाथ में है.
UPI की शुरुआत :-
UPI सिस्टम की शुरुआत तो सन 2015 में ही हो गयी थी परन्तु सन 2016 में भारत में नोटबंदी के बाद से इसमें असल तेज़ी दिखाई देने लगी, NPCI की देख-रेख में ही upi के सभी ट्रांसक्शन किये जाते हैं।
क्या हैं UPI की खास बातें?
*IMPS (तुरंत फंड ट्रांसफर) की मदद से किसी अकाउंट में फंड ट्रांसफर. इससे फंड ट्रांसफर में NEFT से कम समय लगता है.
* डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म होने की वजह से किसी भी समय, छुट्टियों वाले दिन भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
* एक मोबाइल एप्लीकेशन से कई बैंक अकाउंट से ट्रांजेक्शन किया जा सकता है.
*बैंक द्वारा दिए गए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस का इस्तेमाल होता है.
*IFSC कोड और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रकम ट्रांसफर होता है.
*हर पेमेंट को अधिकृत करने के लिए एम-पिन (मोबाइल पिन) की जरूरत होती है.
*बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले फोन में *99# डायल कर भी सेवा का लाभ उठाया जा सकता है.*हर बैंक का UPI प्लेटफ़ॉर्म है, जो मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम (एंड्रॉयड, विंडोज या एपल) के हिसाब से विकसित किया गया है.
*इसमें बिल शेयरिंग फैसिलिटी भी है.
*बिजली-पानी के बिल पेमेंट, किसी दुकानदार को पेमेंट करने आदि के लिए बहुत सुविधाजनक है.
*मोबाइल एप से ही शिकायत की जा सकती है.
UPI कितना सुरक्षित है?
डिजिटल पेमेंट का यह इंटरफेस 2 तरह से ऑथेन्टिफिकेशन करता है. इसके बाद ही सिंगल क्लिक से आप किसी को पेमेंट कर सकते हैं. यहां वन टाइम पासवर्ड की जगह पिन का इस्तेमाल किया जाता है.
बेहतरीन एनक्रिप्टेड फॉर्मेट होने की वजह से NPCI के सलाहकार नंदन नीलेकणि ने कहा था कि यह पेमेंट का सुरक्षित विकल्प है.
UPI कैसे काम करता है?
UPI की सेवा लेने के लिए आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है. इसके बाद इसे आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होता है. वर्चुअल पेमेंट एड्रेस आपका वित्तीय पता बन जाता है. इसके बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम या IFSC कोड आदि याद रखने की जरूरत नहीं होती.
पेमेंट करने वाला बस आपके मोबाइल नंबर के हिसाब से पेमेंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करता है और वह पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है.
UPI रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
निष्कर्ष–
आज के इस आर्टिक्ल में मैंने आपको यूपीआई क्या होता है ( UPI Kya Hota Hai ) यूपीआई की फुल फॉर्म क्या है ( UPI Full Form in Hindi ) यूपीआई आईडी क्या होती है ( UPI ID Kya Hoti H ) इसके बारे में विस्तार से बता दिया है।