Statue of Unity facts in hindi, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की 27 खास बातें - Height, Weight & more

Statue of Unity Facts In Hindi- दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में 27 रोचक तथ्य, Statue of Unity facts Height, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की 27 खास बातें - Height, Weight & more

प्रतिमा का निर्माण भारत के लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल, स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री के सम्मान में किया गया है। वह भारत गणराज्य के निर्माण के लिए देश की सभी 562 रियासतों को एकजुट करने के लिए जिम्मेदार थे। 

यह प्रतिमा इतना बड़ा है की इसने दुनिया के सरे प्रतिमाओ के रकोर्ड तोड़ दिए है। आइये जानते है इस पोस्ट में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की 27 खास बातें।

Statue of Unity facts in hindi, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की 27 खास बातें - Height, Weight & more

Statue of Unity facts in hindi, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की 27 खास बातें - Height, Weight & more

सरदार वल्लभभाई पटेल की 143 वीं जयंती पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण किया - भारत के पहले गृह मंत्री की एक कांस्य प्रतिमा, जिसे भारत गणराज्य के निर्माण के लिए पूर्व-स्वतंत्र भारत में 562 रियासतों को एकजुट करने का श्रेय दिया जाता है।

पहली बार 7 अक्टूबर 2010 को मोदी द्वारा घोषित किया गया था जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, परियोजना की नींव 31 अक्टूबर 2013 को रखी गई थी।

पद्म भूषण प्राप्तकर्ता मूर्तिकार राम वी सुतार द्वारा डिजाइन किया गया, प्रतिमा का निर्माण 31 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ।

राज्य सरकार ने 3,050 करोड़ रुपये की परियोजना को पूरी तरह से वित्त पोषित किया, जो 20,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करता है और 12 वर्ग किलोमीटर कृत्रिम झील से घिरा हुआ है।

यहाँ Statue of Unity के बारे में कुछ और तथ्य दिए गए हैं:

1.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के गुजरात राज्ये में नर्मदा नदी के किनारे बना सरदार वल्लबभाई पटेल का एक विशाल प्रतिमा है. सरदार वल्लबभाई पटेल को भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है और वो आज़ाद भारत के पहले ग्रह मंत्री भी थे।

2.ये प्रतिमा नर्मदा नदी के एक द्वीप पे बना हुआ है ,इस द्वीप का नाम साधु बेट है।

3.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का नाम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी इसलिए रखा गया है क्युकी सरदार वल्लबभाई पटेल ने आज़ादी के बाद; 560 से भी जयादा भारतीय रियासतों का एक गठन भारत के रूप में किया था।

4.इस प्रतिमा के निर्माण के लिए गुजरात सरकार ने एक विशेष प्रयोजना कमेटी बनाई थी ; जिसका नाम सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट था . इस कमेटी का काम प्रतिमा के निर्माण कार्य की देख रेख करना था ।

5.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अमेरिका के स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी से दोगुनी लम्बी है और ब्राज़ील की क्रिस्ट दी रिडीमर से पांच गुना; स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी की लम्बाई 93 मीटर है जबकि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 182 मीटर है।

6.यह प्रतिमा गुजरात के नर्मदा नदी पर स्तिथ सरदार सरोवर डैम से 3.5 किलोमीटर की दुरी पर है।

7.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लम्बाई इतनी ज्यादा है की इसे 7 किलोमीटर की दुरी से भी देखा जा सकता है।

Facts About Statue Of Unity In Hindi

Facts About Statue Of Unity In Hindi

8.इस प्रतिमा का कुल वजन 1700 टन है ,इसके पैर की हाइट 80 फ़ीट है और हाथ की ऊंचाई 70 फ़ीट है ;कंधे के ऊंचाई 140 फ़ीट है और चेहरे की ऊंचाई 70 फ़ीट है।

9.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ने राम व् सुतार की देख रेख में किया।

10.राम व् सुतार एक भारतीय मूर्तिकार है जिन्हे भारत सरकार ने 1999 में पद्मा श्री और 2016 में पद्मा भुसन से सम्मानित किया था .

11.इस प्रतिमा के निर्माण में करीब 3000 का खर्च आया है . स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का आधारशिला 31 अक्टूबर 2013 सरदार वल्लबभाई पटेल की 138वी वर्षगाठ समय राखी गयी थी जब PM नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्य मंत्री थे।

12.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी निर्माण को दो भागो में बाटा गया था। जिसमे पहला भाग नीव रखा जाना था और दूसरे भाग में प्रतिमा को खड़ा करना था।

13.इस प्रतिमा की नीव को 45 मीटर गहराई में जा कर रखा गया था ;इसलिए भूमि पूजन के 15 मंज़िल ईमारत नीचे जाना पड़ा था।

14.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के समय ये विशेष ध्यान रखना पड़ा था की ये हवा का तेज दबाव बर्दास्त कर सके क्युकी ये प्रतिमा नर्मदा नदी के तथ पर स्तिथ है . नदी के ऊपर बहती हुई हवा से विंड टनल इफ़ेक्ट पैदा हो सकता है।

Statue of Unity height

Statue of Unity facts in hindi, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की खास बातें

15.इस प्रतिमा के दो पैरो कोर वाल के रूप में इस्तेमाल किया गया है ,कोर वाल की उचाई 152 मीटर है . कोर वाल एक ऐसी तकनीक है जिसे ऊँची इमारतों के निर्माण में इस्तेमाल किया जाता है।

16.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में M65 ग्रेड कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है; M65 का मतलब है की इस कंक्रीट में 65 मेगा पास्कल की ताकत है .जबकि सामान्य इमारतों में लगने वाला सीमेंट M20 ग्रेड का होता है।

17.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने में 5700 मीट्रिक टन यानि करीब 57 लाख किलोग्राम स्ट्रक्टरल स्टील का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें 18500 मीट्रिक टन छड़ भी लगा है . प्रतिमा को बनाने में 2 करोड़ 25 लाख किलोग्राम सीमेंट का इस्तिमाल किया गया है।

18.इस प्रतिमा को बनाने ने 12000 पीतल के पैनल का ईस्तेमाल किया गया है ;जिसका वजन 1850 टन है ,पीतल के ये पैनल चीन से बनकर आये है।

19.प्रतिमा के निर्मण में 250 इंजीनियर और 4000 से जायदा मजदूरों ने दो शिफ्ट में काम किया . स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के लिए भारतीय मजदूरों के साथ साथ चीन के मजदूरों ने भी काम किया है . चीन के 200 कर्मचारियों स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण से जुड़े थे।

20.इसके निर्माण में 33 महीने का वक़्त लगा और प्रतिमा का उद्घाटन भारत के प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को सरदार वल्लबभाई पटेल के 143वी वर्षगाठ पर किया।

21.उद्घाटन के बाद विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति का रिकॉर्ड स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास है . स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से पहले दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति का रिकॉर्ड स्प्रिंग टेम्पल ऑफ़ बुद्धा ,चीन के पास थी जो 153 मीटर ऊंची है।

Facts About Statue Of Unity In Hindi

22.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के मिर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पुरे देश में लोहा इकठा करने का अभियान भी चलाया था . इस अभियान के तहत भारत के एक लाख उन्हतर हज़ार से जायदा गांवों से करीब 135 मीट्रिक टन औज़ार जमा किये गए।

23.यह प्रतिमा 180 किलोमीटर की तेज हवा में भी स्थिर खड़ा रह सकता है और 6.5 तीव्रता की भूकंप को भी सहन कर सकती है।भूकंप से बचाने के लिए प्रतिमा में डक्ट टाइल डिटेलिंग भी की गयी है .

24.इस प्रतिमा में लिफ्ट भी लगाई गयी है ;ये लिफ्ट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के ऊपरी हिसे तक जाती है और वह से नर्मदा नदी का नज़ारा देखा जा सकता है .

25.सरदार वल्लबभाई पटेल की इस प्रतिमा को आधुनिक तकनीकों के द्वारा बनाया गया है ,स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने में चार धातु का उपयोग किया गया है और इसमें बरसो तक जंग नहीं लगेगी . स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में 85 फीसदी ताम्बे का इस्तेमाल किया गया है।

26.इस प्रतिमा के साथ साथ 250 एकर में एक वैली ऑफ़ फ्लावर बनाया गया है .वैली ऑफ़ फ्लावर में सौ से भी जयादा प्रकार के फूलो के पौधे लगाए गए है.

27.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ यहां एक म्‍यूजि़यम भी है जहा पर सरदार वल्लबभाई पटेल के विभिन भूमिकाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी . प्रतिमा की ऊपरी हिस्से में एक हॉल भी है जिसमे एक बार में 200 लोग समां सकते है।

Source: thestatesman, wikipedia

Image Source: Twitter/@PMOIndia

यह भी देंखे :

  1. अभयचरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जीवनी
  2. Wiki and Biography of Ritesh Agarwal A Self-made Young Entrepreneur
  3. हलधर नाग : ढाबा में जूठन धोने से लेकर पद्मश्री तक.!
  4. Maharishi Valmiki Biography "महर्षि वाल्मीकि का जीवन परिचय"
  5. Albert Einstein Biography in hindi | अल्बर्ट आइंस्टीन की जीवनी

दोस्तों, आशा करता हूँ, आपको ‘Statue of Unity facts in hindi, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की 27 खास बातें‘ पोस्ट रुचिकर लगी  होंगी . Statue of Unity facts in hindi, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की 27 खास बातें जानकारी पसंद आये तो आप इसे Like ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. ‘Interesting Crocodile Facts For Kids’ जैसे अन्य रोचक तथ्य पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें.

नोट : अगर आपको "Statue of Unity facts in hindi, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की 27 खास बातें" पोस्ट पसंद आयी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करे. 

You may like these posts

-->