Pradhanmantri Swamitva Yojana (प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना) ऑनलाइन पंजीकरण
PM Swamitra Yojana Apply | प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ऑनलाइन पंजीकरण | Swamitva Yojana Application Form | स्वामित्व योजना स्वामित्व योजना
Pradhanmantri Swamitva Yojana (प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना) In Hindi
पंचायती राज दिवस (Panchayati Raj Diwas) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 'स्वामित्व योजना' (Swamitva scheme) की शुरू की थी. इस योजना से देश के गांवों में लोगों को उनकी आवासीय जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा. किसानों समेत गांव वालों को उनकी जमीन का हक दिलाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा. गांवों में जमीन की पैमाइश के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी.

इस योजना का मकसद संपत्ति का रिकॉर्ड (property rights) बनाना और उसका मालिकाना हक तय करना है, तो चलिए जानते है प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना का उद्देश्य और प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में. Here you will find complete information about “Pradhan Mantri Swamitva Yojana 2020” in Hindi
2. प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना गांवों / पंचायतों में विकास के लिए उचित योजना सुनिश्चित करेगी.
3. ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार ऑनलाइन सभी पंचायती कार्यों का ट्रैक रखेगी.
4. सरकार ड्रोन के उपयोग के साथ गांवों में प्रत्येक घर की मैपिंग करेंगे.
5. मपिंग के बाद लाभार्थियों को पीएम आवास योजना प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
6. जिसके बाद संपत्तियों से अधिक गांवों में बैंक ऋण प्राप्त करने में सक्षम होंगे.
7. प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उन्नत बनाना है.
2. राज्य पंचायती राज विभाग
3. राज्य के राजस्व विभाग
4. सर्वे ऑफ इंडिया
PM स्वामित्व योजना की एक परिचय
योजना का नाम | पीएम स्वामित्व योजना |
विभाग | पंचायती राज मंत्रालय |
घोषणा | पीएम मोदी द्वारा 24 अप्रैल 2020 |
आरंभ तिथि | 24 अप्रैल 2020 |
उद्देश्य | लोन लेने में सुविधा |
वेबसाइट | https://egramswaraj.gov.in |
PM स्वामित्व योजना पर एक नजर
- गांव के ज्यादातर लोगों के पास अपनी जमीन का कोई रिकॉर्ड नहीं है. मालिकाना हक साबिक करने के लिए लोगों के पास कोई कागजात भी नहीं हैं.
- इस योजना का मकसद ग्रामीण इलाकों की आवासीय जमीन का मालिकाना हक तय करना और उसका रिकॉर्ड बनाना है.
- इस योजना के जरिए ग्रामीण इलाकों में लोगों को आवासीय जमीन की सम्पत्ति का अधिकार मिल सकेगा.
- जमीन की पैमाइश के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. जमीन की पैमाइश के लिए गूगल मैपिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा.
- ग्रामीण इलाकों में आवासीय संपत्ति का रिकॉर्ड बन जाने के बाद संपत्ति के मालिकों से टैक्स की वसूली भी की जा सकेगी.
- गांवों से आने वाले इस टैक्स से गांवों के इंफ्रक्सट्रक्चर के विकास लिए इसस्तेमाल किया जा सकेगा.
- स्वामित्व योजना से सभी ग्राम समाज के काम ऑनलाइन हो जाएंगे.
- ऑनलाइन होने की वजह से लोग अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन देख सकेंगे.
- ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर जमीन का ब्यौरा मुहैया रहेगा.
- ई-पोर्टल लोगों को उनकी जमीन के मालिकाना हक का सर्टिफिकेट भी देगा.
प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना क्या है इसके उद्देश्य, लाभ और इसके बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2020 यानी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर ई ग्राम स्वराज पोर्टल के साथ प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना भी लांच की है. इस योजना के अंतर्गत पोर्टल पर पीएम आवास योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म आमंत्रित किये जायेंगे. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने गाँव की संपत्ति पर बैंकों से ऋण सकेंगे. इस योजना के माध्यम से आबाद भूमि का सीमांकन नवीनतम सर्वेक्षण विधियों के उपयोग से किया जाएगा. इस PM Swamitva Yojana – प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना को जल्द ही शुरु किया जायेगा जिससे लोग अपने गांव की संपत्तियों की मैपिंग और बैंक लोन ले सके.प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना के लिए कैसे आवेदन/पंजीकरण करे: How to Registry in Pradhan Mantri Swamitva Yojana:
स्वामित्व की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- आवेदक को सबसे पहले पीएम स्वामित्व योजना की सरकारी वेबसाइट https://egramswaraj.gov.in/ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद फिर से इस वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा। इसमें जो भी जानकारी मांगी गई है उसे ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- पूरा फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट का बटन दबाना होगा।
- अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भर गया है आपके रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई भी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा या ईमेल आईडी द्वारा मिल जाएगी।
प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना के लाभ – Benefits of Pradhan Mantri Swamitva Yojana
1. प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना से संपत्ति पर भ्रम और झगड़े खत्म हो जाएंगे.2. प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना गांवों / पंचायतों में विकास के लिए उचित योजना सुनिश्चित करेगी.
3. ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार ऑनलाइन सभी पंचायती कार्यों का ट्रैक रखेगी.
4. सरकार ड्रोन के उपयोग के साथ गांवों में प्रत्येक घर की मैपिंग करेंगे.
5. मपिंग के बाद लाभार्थियों को पीएम आवास योजना प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
6. जिसके बाद संपत्तियों से अधिक गांवों में बैंक ऋण प्राप्त करने में सक्षम होंगे.
7. प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उन्नत बनाना है.
8. संपत्ति मालिक को उसका मालिकाना हक आसानी से मिलेगा।
9. संपत्ति का हिसाब लगने के बाद दाम भी आसानी से तय होंगे।
10. स्वरोजगार या किसी और मकसद के लिए कर्ज लेने में कर सकेंगे।
11. पंचायती राज स्तर पर कर प्रणाली में सुधार होगा।
12. सरकारों को योजना बनाने में मदद मिलेगी।
13. संपत्ति से जुड़े विवाद और कानूनी मामले कम होंगे।
14. धोखाधड़ी की गुंजाइश नहीं बचेगी।
15.अवैध कब्जों से जमीन मालिक को सुरक्षा मिलेगी।
16. प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण लेने वाले पहचाने जाएंगे।
प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना के तहत विभागों की सूची: – Departments under Pradhan Mantri Swamitva Yojana
1. पंचायती राज मंत्रालय2. राज्य पंचायती राज विभाग
3. राज्य के राजस्व विभाग
4. सर्वे ऑफ इंडिया
कैसे लागू होगी स्वामित्व योजना
स्वामित्व योजना केंद्र सरकार की योजना है। इस लागू करने के लिए नोडल एजेंसी पंचायती राज मंत्रालय है। राज्यों में इसे लागू करने के लिए राजस्व विभाग या लैंड रिकॉर्ड्स डिपार्टमेंट को नोडल विभाग बनाया गया है जो राज्य के पंचायती राज्य विभाग के सहयोग से इस योजना को लागू करेगा। इस योजना को लागू करने में सर्वे ऑफ इंडिया तकनीकी सहयोगी के रूप में कार्य करेगा।