आज का इतिहास 03 July - This Day in History | Today in History in Hindi
आज का इतिहास 03 July | This Day in History | Today in History in Hindi - ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 03 July किसी वर्ष में दिन संख्या 184 है और यदि लीप वर्ष है तो दिन संख्या 185 है। भारत और विश्व इतिहास में 03 July का अपना ही एक खास महत्व है, क्योकि इस दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। आईये जानते हैं ऐसी ही कुछ महत्त्वपूर्ण घटनाएँ जिन्हे जानकर आपका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा। एकत्रित तथ्य ऐसे होंगे जैसे : आज के दिन जन्मे चर्चित व्यक्ति, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन, युद्ध संधि, किसी देश के आजादी, नई तकनिकी का अविष्कार, सत्ता का बदलना, महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस इत्यादि। Know what happened on 3rd Jul in Indian History and World History. आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 3 जुलाई को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.
1913 – 1913 के महान पुनर्मिलन में संघीय दिग्गजों ने पिकेट के चार्ज को दोबारा शुरू किया था.
1922 – कॉर्निएल्ल के नाम से मशहूर गिलोम कोर्नलिस वैन बिवरलू चित्रकार का जन्म हुआ था.
1938 – संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने शाश्वत लाइट पीस मेमोरियल को समर्पित किया था.
1944 – द्वितीय विश्व युद्ध: ऑपरेशन बागान के दौरान सोवियत सैनिकों द्वारा नाज़ी नियंत्रण से मिन्स्क मुक्त किया गया था.
1952 – प्वेर्टो रिको का संविधान संयुक्त राज्य कांग्रेस द्वारा अनुमोदित किया गया था.
1962 – जैकी रॉबिन्सन नेशनल बेसबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी बन गए थे.
1970 – द ट्रबलल्स: द फॉल्स कर्फ्यू उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में शुरू हुआ.
Also Preparation: KBC 2020 Season 12 Registration Questions in Hindi with Rules
1972 – भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और पाकिस्तान के जु.अ. भुट्टो के बीच कश्मीर संबंधी निःशस्त्र समझौता हुआ था.
1988 – संयुक्त राज्य अमेरिका नेवी युद्धपोत यूएसएस विनसेन ने फारस की खाड़ी पर ईरान एयर फ्लाइट 655 को गोली मार दी जिसमें सभी 290 लोग मारे गए थे.
1992 – रियो डि जेनेरो (ब्राजील) में पृथ्वी सम्मेलन शुरु हुआ था.
1995 – सेंट किट्स एंड नेविस लेबर पार्टी ने आम चुनाव जीते और 15 साल तक विपक्ष के बाद सत्ता में बहाल हो गए थी.
1996 – स्कोन ऑफ़ स्टोन स्कॉटलैंड में लौटा दिया गया था.
2004 – रूस की मारिया शारापोवा महिला विम्बलडन विजेता बनीं थी.
2005 – महेश भूपति और मेरी पियर्स ने विंबलडन का मिश्रित जोड़ी ख़िताब जीता था.
2006 – कैरेबियाई द्वीप पर 35 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार जीत दर्ज की थी.
2013 – मिस्र के कूप डी’एटैट: पूरे देश में चार दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी को सेना द्वारा उखाड़ फेंक दिया गया था.
1886 – दर्शन के प्रसिद्ध विद्वान और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दर्शन विभाग के अध्यक्ष थे रामचंद्र दत्तात्रेय रानाडे का जन्म हुआ था.
1897 – भारत की प्रसिद्ध समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद हंसा मेहता का जन्म हुआ था.
1941 – मलयालम सिनेमा और भारत के चोटी के फ़िल्म निर्माताओं में से एक अदूर गोपालकृष्णन का जन्म हुआ था.
1996 – हिन्दी फ़िल्म अभिनेता राज कुमार का निधन हुआ था.
1999 – परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक मनोज कुमार पांडेय का निधन हुआ था.
कृपया ध्यान दें जी👉
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।
Share Now because "Sharing is Caring"
आज का इतिहास 03 Jul | This Day in History | Today in History in Hindi
आज का इतिहास 3 July Ka Itihas (1 July की ऐतिहासिक घटनाये)
1908 – बाल गंगाधर तिलक को अंगरेज सरकार ने देशद्रोह का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया था.1913 – 1913 के महान पुनर्मिलन में संघीय दिग्गजों ने पिकेट के चार्ज को दोबारा शुरू किया था.
1922 – कॉर्निएल्ल के नाम से मशहूर गिलोम कोर्नलिस वैन बिवरलू चित्रकार का जन्म हुआ था.
1938 – संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने शाश्वत लाइट पीस मेमोरियल को समर्पित किया था.
1944 – द्वितीय विश्व युद्ध: ऑपरेशन बागान के दौरान सोवियत सैनिकों द्वारा नाज़ी नियंत्रण से मिन्स्क मुक्त किया गया था.
1952 – प्वेर्टो रिको का संविधान संयुक्त राज्य कांग्रेस द्वारा अनुमोदित किया गया था.
1962 – जैकी रॉबिन्सन नेशनल बेसबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी बन गए थे.
1970 – द ट्रबलल्स: द फॉल्स कर्फ्यू उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में शुरू हुआ.
Also Preparation: KBC 2020 Season 12 Registration Questions in Hindi with Rules
1972 – भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और पाकिस्तान के जु.अ. भुट्टो के बीच कश्मीर संबंधी निःशस्त्र समझौता हुआ था.
1988 – संयुक्त राज्य अमेरिका नेवी युद्धपोत यूएसएस विनसेन ने फारस की खाड़ी पर ईरान एयर फ्लाइट 655 को गोली मार दी जिसमें सभी 290 लोग मारे गए थे.
1992 – रियो डि जेनेरो (ब्राजील) में पृथ्वी सम्मेलन शुरु हुआ था.
1995 – सेंट किट्स एंड नेविस लेबर पार्टी ने आम चुनाव जीते और 15 साल तक विपक्ष के बाद सत्ता में बहाल हो गए थी.
1996 – स्कोन ऑफ़ स्टोन स्कॉटलैंड में लौटा दिया गया था.
2004 – रूस की मारिया शारापोवा महिला विम्बलडन विजेता बनीं थी.
2005 – महेश भूपति और मेरी पियर्स ने विंबलडन का मिश्रित जोड़ी ख़िताब जीता था.
2006 – कैरेबियाई द्वीप पर 35 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार जीत दर्ज की थी.
2013 – मिस्र के कूप डी’एटैट: पूरे देश में चार दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी को सेना द्वारा उखाड़ फेंक दिया गया था.
3 July Famous People Birth (3 July को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
1616 – मुग़ल बादशाह शाह जहाँ का पुत्र शाह शुजा (मुग़ल) का जन्म हुआ था.1886 – दर्शन के प्रसिद्ध विद्वान और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दर्शन विभाग के अध्यक्ष थे रामचंद्र दत्तात्रेय रानाडे का जन्म हुआ था.
1897 – भारत की प्रसिद्ध समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद हंसा मेहता का जन्म हुआ था.
1941 – मलयालम सिनेमा और भारत के चोटी के फ़िल्म निर्माताओं में से एक अदूर गोपालकृष्णन का जन्म हुआ था.
Famous Persons Death on 3 July (3 July को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
1948 – भारतीय सेना के उच्च अधिकारी, जो भारत और पाकिस्तान के प्रथम युद्ध (1947-48) में शहीद हुए मोहम्मद उस्मान का निधन हुआ था.1996 – हिन्दी फ़िल्म अभिनेता राज कुमार का निधन हुआ था.
1999 – परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक मनोज कुमार पांडेय का निधन हुआ था.
Important Festival and Days on 3 July (3 July को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)
इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डेकृपया ध्यान दें जी👉
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।
I hope, this article about आज का इतिहास 03 Jul | This Day in History | Today in History in Hindi is very informative for you.
If you liked this article please follow us on Facebook and Twitter.Share Now because "Sharing is Caring"