(Registration) राज कौशल योजना 2020: राजस्थान श्रम रोजगार विनिमय Raj Kaushal Portal

Raj Kaushal Yojana Portal Registration 2020 | Rajasthan Kaushal Vikas Yojana Job Panjikaran | RSLDC PMKVY | Rajasthan Online Employment Exchange Registration | Kaushal Yojana Portal Hindi PDF | राज कौशल पोर्टल प्रवासी श्रमिक पंजीकरण | Raj Kaushal Yojana Online Apply | राज कौशल योजना ऑनलाइन पंजीकरण | Raj Kaushal Yojana Registration | Raj Kaushal Portal In Hindi
आज हम आपको राजस्थान राज कौशल पोर्टल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो कि राजस्थान सरकार ने कोरोनावायरस लॉक डाउन के अंतर्गत लॉन्च की है। इस पोर्टल का उद्देश्य श्रमिकों को आसानी से रोजगार उपलब्ध कराना है। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको राजस्थान राज कौशल योजना के बारे में सभी जरूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं । हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे की राजस्थान राज कौशल पोर्टल पर आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है। इस लेख के माध्यम से हम आपको यह भी बताएंगे की इस पोर्टल के क्या-क्या लाभ हैं, कौन-कौन राज कौशल योजना में आवेदन करने का पात्र है आदि। यदि आप राज कौशल पोर्टल में आवेदन करना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

(Registration) राज कौशल योजना 2020: राजस्थान श्रम रोजगार विनिमय Raj Kaushal Portal

राज कौशल योजना पोर्टल 2020 विवरण का संक्षिप्त विवरण

राज्य का नाम - राजस्थान
पोर्टल का नाम - राज कौशल पोर्टल 2020
शुभारंभ - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया
उद्देश्य - प्रवासी श्रमिकों और अन्य एल के लिए नौकरियां प्रदान करते हैं
पंजीकरण प्रक्रिया - एसएसओ आईडी / SSO ID द्वारा शुरू की गई
हेल्पलाइन नंबर - 0141-2229928
आधिकारिक वेब पोर्टल - rajkaushal.rajasthan.gov.in

Raj Kaushal Scheme राज कौशल योजना 2020

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज कौशल पोर्टल लॉन्च किया है । इस पोर्टल के अंतर्गत कॉरोना वायरस लॉक डाउन की वजह से उन सभी श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया जाएगा जिनका रोजगार चला गया है। इस पोर्टल पर वह सभी श्रमिक आवेदन कर सकते हैं जिनकी लोक डाउन की वजह से नौकरी चली गई है और वह  उद्योग जिन्हें श्रमिकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है वह लोग भी इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। राजस्थान राज कौशल पोर्टल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा विकसित किया गया है। यह पोर्टल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरह काम करेगा ।
(Registration) राज कौशल योजना 2020: राजस्थान श्रम रोजगार विनिमय Raj Kaushal Portal

Raj Kaushal Portal

जैसे कोई उद्योग या कंपनी को श्रमिकों या मजदूरों की जरूरत पड़ती है तो राज कौशल पोर्टल उन्हें मजदूरों को प्रदान करने में मदद करेगा। इस पोर्टल के माध्यम से श्रमिक भी अपनी नौकरी चुन सकते हैं और नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। Raj Kaushal Portal बीते दिनों श्रमिकों के पलायन तथा प्रवासी श्रमिकों के आगमन को देखते हुए लॉन्च किया गया है। जल्द से जल्द इस पोर्टल का मोबाइल ऐप भी लांच किया जाएगा। इस पोर्टल पर कुल 53 लाख से अधिक श्रमिकों का डाटा शामिल किया गया है और 11 लाख से अधिक नियोक्ताओं को भी इस पर पंजीकृत किया गया है । इसके अलावा कोई भी श्रमिक या कंपनी इस पोर्टल पर स्वयं का पंजीकरण करा सकती है। 

Raj Kaushal Yojana Key Highlights


आर्टिकल किसके बारे में हैराज कौशल योजना
किस ने लांच की स्कीमराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के श्रमिक और नियोक्ता
उद्देश्यसभी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करना तथा नियोक्ताओं को मजदूर प्रदान करना
ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2020
स्कीम उपलब्ध है या नहींउपलब्ध

राज कौशल योजना का उद्देश्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज कौशल योजना सभी श्रमिकों के लिए लॉन्च की है जिसके अंतर्गत उन सभी श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया जाएगा जिनकी कोरोनावायरस लॉक डाउन की वजह से नौकरी चली गई है। यह पोर्टल नियोक्ताओं को भी मजदूर प्रदान करवाने में मदद करेगा। यह पोर्टल एक एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरह काम करेगा।
(Registration) राज कौशल योजना 2020: राजस्थान श्रम रोजगार विनिमय Raj Kaushal Portal
राजस्थान राज्य के निवासियों को घर के नजदीक रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु तथा विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अपेक्षित योग्य कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए "राज-कौशल योजना" ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, इसके मुख्य उद्देश्य :-
  • सेवाप्रदाता व सेवाग्राही हेतु ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना
  • संस्थान / फर्म / कम्पनी / व्यवसायी / व्यक्ति विशेष आदि को आवश्यकतानुसार स्थानीय कार्मिक उपलब्ध करवाना
  • रोजगार के इच्छुक लोगों को घर के नजदीक सेवा प्रदाता की जानकारी प्रदान करना
  • आवश्यकतानुसार श्रम शक्ति का विशेष प्रशिक्षण करवाकर कौशल उन्नयन करना
  • राज्य में उपलब्ध श्रम शक्ति के उत्थान के लिए योजनाओ के निर्माण में सहायता हेतु इनका ट्रैक रिकॉर्ड व डेटाबेस तैयार करना
  • ऑनलाइन रोजगार केंद्र के रूप में कार्य कर, कोराना जैसी महामारी या आपदा के समय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर तथा औद्योगिक श्रम की आपूर्ति सुनिश्चित करना
  • प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि करना
  • आपदा प्रबंधन हेतु स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता

 Raj Kaushal Scheme के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों को रोजगार प्रदान करवाया जाएगा।
  • Raj Kaushal Scheme के अंतर्गत नियोक्ताओं को मजदूर प्रदान कराए जाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जाएगा।
  • राज कौशल योजना पोर्टल एक एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरह भी काम करेगा।
(Registration) राज कौशल योजना 2020: राजस्थान श्रम रोजगार विनिमय Raj Kaushal Portal

राज कौशल योजना की पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत आवेदक दूसरे राज्य से पलायन किया हुआ श्रमिक होना चाहिए या फिर कोई ऐसा नियोक्ता होनी चाहिए जिसे मजदूरों की जरूरत हो।
  • आवेदक अगर पलायन किया हुआ श्रमिक है तो उसके पास नौकरी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास यदि नौकरी नहीं है और वह पलायन क्या हुआ श्रमिक भी नहीं है तो भी वह राज कौशल पोर्टल पर आवेदन करवा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज़

  • निवास प्रमाण
  • यह आवश्यक है, आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • SSO ID
  • Bhamashah ID

Raj Kaushal Portal पर आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप राज कौशल पोर्टल पर आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:-

श्रमिकों के लिए

  • सर्वप्रथम आपको राज कौशल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको पंजीकरण की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको सिटीजन की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से भरिए।
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

उद्योगों के लिए

  • सर्वप्रथम आपको राज कौशल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको पंजीकरण की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको उद्योग की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से भरिए।
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

सरकारी कर्मचारियों के लिए

  • सर्वप्रथम आपको राज कौशल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको पंजीकरण की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको सरकारी कर्मचारी की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से भरिए।
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

सर्वप्रथम ईमित्र पोर्टल के यूटिलिटी में Labour Department की Raj-Kaushal – Labour or Man-Power Registration सेवा select करे |
श्रमिक के आधार नंबर व मोबाइल नंबर दर्ज करे
(Registration) राज कौशल योजना 2020: राजस्थान श्रम रोजगार विनिमय Raj Kaushal Portal
आपके आधार में दर्ज रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर otp आएगा वो दर्ज करे
(Registration) राज कौशल योजना 2020: राजस्थान श्रम रोजगार विनिमय Raj Kaushal Portal
पंजीयन फॉर्म खुल जायेगा उसमे अपनी व्यक्तिगत जानकारी व अपना पता दर्ज करे

(Registration) राज कौशल योजना 2020: राजस्थान श्रम रोजगार विनिमय Raj Kaushal Portal
अभी अपने योग्यता व अनुभव का विवरण दर्ज करे तथा सुचना को सेव करे उसके बाद आपको पंजीयन नंबर अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जायेगा

FAQ

1- राज-कौशल (Rajasthan Labour Employment Exchange)क्या है ?

यह राजस्थान में उपलब्ध सभी सेवा श्रेणियों की जनशक्ति श्रमिक व नियुक्तियों का एक मास्टर डाटा भेज है इसमें राज्य सरकार के पास उपलब्ध विभिन्न प्रकार की जनशक्ति (संनिर्माण श्रमिक ,प्रवासी श्रमिक, पंजीकृत बेरोजगार ,प्रशिक्षित आईटीआई) के डाटा को एक स्थान पर लाया गया है साथ ही राज्य में उपलब्ध सभी संस्थान उद्योग व्यापार प्रशिक्षण संस्थान जो जो रोजगार देने में सक्षम है उनको BRN (Business Registration Number) या UAN के आधार पर इस मास्टर डाटा बेस में लाया गया है

2- राज कौशल पर कोई श्रमिक/जन शक्ति अपना पंजीयन किस प्रकार करवा सकता है?

इसके लिए श्रमिक को https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ अथवा ईमित्र कियोस्क के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा | पंजीयन के समय अपने पास आधार कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज,आदि डॉक्यूमेंट तैयार रखे

3 -श्रमिक/जन शक्ति हेतु राज कौशल पोर्टल पर क्या सेवाएं उपलब्ध है?

पंजीयन , प्रोफाइल को देखना व अपडेट करना , नई स्किल जोड़ना , अपनी सेवा की श्रेणी व् कार्य के आधार पर उपलब्ध रोजकर की तलाश करना , किसी भी उपलब्ध रोजगार में अपनी रूचि दर्शाना ऐसा करने पर उसकी सूचना नियोक्ता के उपलब्ध हो जाएगी , अपने आवेदन की जांच करना , प्रशिक्षण की आवश्यकता को दर्ज करना

You may like these posts

-->