National Doctors Day 2022: Quotes, Wishes in Hindi

भारत में 1 जुलाई को और अमेरिका में 30 मार्च को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. यह दिन सभी डॉक्टरों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है. भारत में हर साल 01 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctor's Day, July 01) मनाने का इतिहास काफी गौरवमय है.

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) 2022

हर साल राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाने के लिए एक विषय की घोषणा की जाती है. फिर वह दिन उस विषय के अनुसार मनाया जाता है, और विषय को ध्यान में रखा जाता है. वर्ष 2019 के लिए राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के विषय की घोषणा अब तक नहीं की गई हैं. जैसे ही इसकी घोषणा की जाएगी हम आपको अपडेट कर देंगे.

National Doctors Day Quotes

डॉक्टर्स डे पर शुभकामना संदेश

नेशनल डॉक्टर्स डे के खास मौके पर आप भी डॉक्टर्स के काम और उनके सम्मान में उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां हमने कुछ खास संदेश आपके लिए लेकर आएं हैं.

1. "भगवान सबके जीवन की रक्षा खुद नहीं कर पाते इसलिए इस दुनिया में अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया. हैप्पी डॉक्टर्स डे!"

2. "हैप्पी डॉक्टर्स डे! आप हमारे यूनिवर्स के सच्चे हीरो हैं."

3. "दुनिया भर के सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं! आपको वह खुशी और प्यार मिले जो आपने समाज को दिया है!"

4. "उन सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं जो एक जीवन बचाने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं. हैप्पी डॉक्टर्स डे."

5. "दवाएं बीमारियों का इलाज करती हैं, लेकिन केवल डॉक्टर ही मरीजों को ठीक कर सकते हैं." — कार्ल जंग

6. "एक सफल डॉक्टर बनने के लिए कई त्याग और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे ही एक अद्भुत डॉक्टर को डॉक्टर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं."

7. "एक डॉक्टर ऐसा इंसान है जो रोते हुए आये व्यक्ति को हंसाते हुए भेजता है. हैप्पी डॉक्टर्स डे!"

8. "एक डॉक्टर कभी भी आपकी जाति या धर्म को देख इलाज नहीं करता, उसकी नजर में सभी एक जैसे होते हैं.  हैप्पी डॉक्टर्स डे!"

नेशनल डॉक्टर्स डे नारे (National Doctors Day Slogans)

राष्ट्रीय एवं विश्व डॉक्टर्स डे से जुड़े हुए कुछ नारे इस प्रकार हैं –

एक अच्छा डॉक्टर एक लंबे पर्चे की बजाएं लंबी सलाह देता है.

बीमारी का निदान अंत नहीं है बल्कि अभ्यास की शुरुआत है.

वह व्यक्ति डॉक्टर नहीं हो सकता, जो खुद ही बीमार हो.

अपने डॉक्टर से कभी झूठ नहीं बोलना चाहिये, आप अपने डॉक्टर से आपकी बीमारी से जुड़ी कोई भी बात मत छिपाओ.

संसार में डॉक्टर ही हैं जिसे मनुष्य आस भरी नजरो से देखता है, जैसे वो एक भगवान से दुआ कर रहा हो 

National Doctors Day 2022 Theme, History

नेशनल डॉक्टर्स दिवस सुविचार व अनमोल वचन (National Doctors Day Quotes)

डॉक्टर्स दिवस पर कुछ सुविचार इस प्रकार है –

जब आप एक बीमारी का इलाज करते है, तो पहले मन का इलाज करते है.

स्वास्थ्य लाभ में दवायें हमेशा जरुरी नहीं होती है, इसके लिए विश्वास भी जरुरी होता है.

निदान (Diagnosis) अंत नही है, लेकिन अभ्यास की शुरुआत है.

अक्सर डॉक्टर ने बीमारियों में अधिक आशंका जताई है.

दवाओं में संदेह, बीमारियों के रूप में भय पैदा करता है.

जब एक बीमारी के लिए बहुत से उपचार का सुझाव दिया जाता है तो इसका मतलब यह है कि उसे ठीक नहीं किया जा सकता है.

इलाज के उद्देश्य के लिए शरीर और आत्मा अलग – अलग नहीं हो सकती है, वे एक और अकेले है. “बीमार शरीर के रूप में मन को ठीक किया जाना चाहिए”.  

दवाओं के बारे में सबसे खराब बात यह है कि एक प्रकार की दवा एक के अलावा अन्य और जरुरतें बनाती है.

एक आदमी की उसकी बीमारी के खिलाफ इच्छा को बनाये रखना दवा की सबसे उत्तम कला है.

रोग कक्ष में, मनुष्य समझ की कीमत 10 सिक्के और चिकित्सा विज्ञान की कीमत 10 डॉलर के बराबर है.

दवाओं की कला में रोगी का मनोरंजन होता है जबकि प्रक्रति बीमारी को दूर कर देती है.

डॉक्टर अपने मरीजों के लिए अपारदर्शी (Opaque) और दर्पण (Mirror) की तरह होना चाहिए, लेकिन उसे क्या दिखाया गया है यह उन्हें कभी भी नहीं दिखाना चाहिए.

चिकित्सा, कभी – कभी स्वास्थ्य छीन लेती है और कभी – कभी स्वस्थ कर देती है.

एक चिकित्सक, एक रोग वाले अंग की तुलना में अधिक विचार करने के लिए बाध्य है, यहाँ तक कि पुरे आदमी की तुलना में और अधिक है – उसे अपनी दुनिया में उस आदमी को ही देखना चाहिए.

नर्स भी एक डॉक्टर के पर्चे के बिना सुविधा, सहानुभूति और देखभाल नहीं दे सकती.

एक अच्छा चिकित्सक बीमारी का इलाज करता है, जबकि एक महान चिकित्सक उस मरीज का इलाज करता है जोकि बीमार है.

केवल चिकित्सा की कला ही खुद का नाम बनाने के लिए सक्षम होती है, और उसी समय दूसरों को लाभ भी देती है.

जीवन केवल एक होता है दूसरों के लिए यह जीवन उपयुक्त है.

एक सच्चे डॉक्टर के निशान अस्पष्ट है.

वे बहुत अच्छे चिकित्सक है जो आशा के लिए सबसे सरल प्रेरक है.

जहाँ कहीं भी दवा की कला को प्यार किया जाता है, वहाँ मानवता को भी प्यार किया जाता है.

जब हम अपने सारी उम्मीदें खो देते है तब हमारे जीवन में स्वास्थ्य लाने के लिए और वहाँ हमारा साथ देने के लिए केवल डॉक्टर के पास ही उस जीवन के इलाज के लिए जादुई शक्ति होती है.

जब हम रोते है तब हमें कन्धों की जरुरत होती है, जब हम दर्द में होते है तब हमें दवाओं की जरुरत होती है, लेकिन जब हम त्रासदी में होते है तब हमें डॉक्टर की उनकी आशाओं की जरुरत होती है.

एक डॉक्टर, देखने के लिए आँख और मानव जाति में कमज़ोरी के लिए इलाज प्रदान करता है. वह एक है जो हमें उम्मीद दे सकता है जब हम कष्ट में हों.

सबसे अच्छा डॉक्टर एक ही है जिसके लिए आप दौड़ते हैं और आप ढूंढ नहीं सकते.

एक डॉक्टर अपनी गलतीयों को छिपा सकता है लेकिन एक कलाकार अपने ग्राहकों को पौधे की लताओं की सलाह दे सकता है.

मैं एक सदाचारी की पुकार के लिए नहीं आया हूँ लेकिन एक गुनहगार के पश्चताप के लिए आया हूँ.

आदमी को स्वस्थ कर देने की तुलना में भगवान के करीब जाने वाले रास्ते में आदमी ज्यादा कुछ भी नहीं कर पाता है.

I hope, this article about National Doctors Day Quotes is very informative for you.

If you liked this article please follow us on Facebook and Twitter.

Share Now because "Sharing is Caring"

You may like these posts

-->