जीसस क्राइस्ट के 25+ अनमोल विचार | Jesus Christ Quotes in Hindi
ऐसे ही एक महान आत्मा ने सन 7-2 ई.पू. यहूदिया, रोमन साम्राज्य में जन्म लिया था. जिन्हें हम जीसस क्राईस्ट यानी ईसा मसीह के नाम से जानते है.इस संसार में समय – समय पर ऐसी महान आत्माएँ पैदा हुई है जिन्होंने इस संसार को अपने विचारो और गुणों से एक नया रास्ता दिखाया है. जिन्होंने बुराई का नाश किया है और अच्छाई का एक सूरज उदय किया है.
ईसा मसीह को प्रभु यीशु के नाम से भी याद किया जाता है. ईसा मसीह बहुत ही प्रसिद्ध थे. इनके विचारो के कारण वे पूरे रोमन साम्राज्य में प्रषिद्ध हुए. इनकी शिक्षाएँ आज भी हमारे लिए एक अनमोल रत्न की तरह है. आइये पढ़े – ईसा मसीह (Jesus Christ) के प्रेरणादायक वचन.
Thought 2 : ध्यान से देखो ! मैं दरवाजे पर खड़ा हूँ और आपका दरवाजा खटखटा रहा हूँ. अगर कोई मेरी आवाज सुनकर दरवाजा खोलता है तो मैं अंदर आऊंगा और उसके साथ भोजन करूँगा और वो मेरे साथ करेगा.
Thought 3 : अपने दिल को मुश्किल में मत डालो. गॉड पर भरोसा रखो और मुझ पर विश्वास करो.
Thought 4 : सभी घुटने मेरे सामने झुकेंगे और सभी जुबान गॉड की महिमा करेगी.
Thought 5 : उनको जो खुद की प्रशंसा करते है उनको विनम्र किया जायेगा और जो खुद को विनम्र करते है उनकी प्रशंसा होगी.
Thought 6 : गॉड इस संसार से इतना प्रेम करते है की उन्होंने अपना इकलौता पुत्र दे दिया. वह जो इसमें यकीन करेगा वह मरेगा नहीं बल्कि उसका जीवन अमर हो जायेगा.
Thought 7 : उस व्यक्ति को भला क्या फायदा, जिसे अगर पूरी दुनिया मिल जाए लेकिन अपनी आत्मा को खोने की पीड़ा सहनी पड़े.
Related Post : पढ़े क्रिसमस पर 51 मजेदार रोचक तथ्य
Thought 8 : जो तुमसे मांगता है उसे दे दो और जो तुम्हारा सामान ले जाए उसे दुबारा मत पूछो. जैसा व्यवहार आप उन लोगो से चाहते हो वैसा ही व्यवहार उनके साथ करो.
Thought 9 : मैं मार्ग हूँ, सत्य हूँ और जीवन हूँ. मेरे पास आये बिना कोई फादर तक नहीं पहुँचता.
Thought 10 : मैं आपको एक सच बताता हूँ.. एक अमीर व्यक्ति के लिए स्वर्ग में प्रवेश करना बहुत कठिन है. मैं एक बार फिर कहता हूँ.. अमीर व्यक्ति के लिए स्वर्ग में प्रवेश करने से आसान काम तो ऊंट का सुई के छेद से निकलना है.
Thought 11 : जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर लाओ यही तुम्हे बचाएगा. अगर जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर नहीं लाते तो वह तुमको नष्ट कर देगा.
Thought 12 : अगर आप एकदम सही होना चाहते हो तो जाओ अपनी सारी सम्पत्ति को गरीबों मे बाँट दो. तुम्हे स्वर्ग का खजाना मिल जायेगा.
Thought 13 : डॉक्टर की जरुरत स्वस्थ आदमी को नहीं बीमार को होती है. मैं पवित्र लोगो को बुलाने के लिए नहीं बल्कि पापियों के पश्चाताप के लिए आया हुआ हूँ.
Thought 14 : मुझे अपने जीवन व अपनी दुनिया में आने दो. मुझ पर आश्रित रहो ताकि आप सच में जिंदा रह सको.
Thought 15 : पृथ्वी में और स्वर्ग में सभी अधिकार मुझे दिए गये है.
Thought 16 : समझ लो मैं तुम्हारे साथ हूँ, काल के अंत तक.
Thought 17 : यह पक्का है की मैं गॉड हूँ, सभी मेरे आगे झुकेंगे और मानेंगे की मैं गॉड हूँ.
Thought 18 : लोगो को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चहिये बल्कि भगवान के मुख से निकले हर शब्द की मुताबिक जीना चाहिये.
Thought 19 : मेरा साम्राज्य इस संसार में नही है. अगर होता तो मेरे सेवक मेरी गिरफ्तारी रोकने के लिए यहूदियों से लड़ते. पर मेरा साम्राज्य कही और ही है.
Thought 20 : जैसे मैंने खुद को तुम्हारे लिए खोला है उसी तरह तुम भी मेरे लिए दरवाजे खोलो.
यह भी पढ़े : गौतम बुद्ध के प्रेरक विचार: 101 Gautama Buddha Quotes in Hindi
यह भी पढ़े : शहीद भगत सिंह के अनमोल वचन व रोचक तथ्य
Thought 21 : मैं तुमसे इसलिए कहता हूँ.. मांगों तुम्हे दे दिया जायेगा, खोजो तुम्हे मिल जायेगा, खटखटाओ दरवाजे खुल जायेंगे.
Thought 22 : मैं तुम्हे एक नया आदेश देता हूँ: एक दूसरे से प्रेम करो. जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है, तुम एक दूसरे से प्रेम करो.
Thought 23 : मैं तुमसे कहता हूँ की अपने दुश्मनो से प्यार करो और उनके लिए प्रार्थना करो जो तुमको सताते है. इससे तुम उस पिता की संतान बन जाओगे तो स्वर्ग में है. वह अपना सूर्य बुराई और अच्छाई दोनों पर डालता है और न्यायी व अन्यायी दोनों पर अपनी वर्षा करता है.
Thought 24 : तुम्हे व्यभिचारिता नहीं करनी चाहिए, तुम्हे हत्या नहीं करनी चाहिए, तुम्हे चुराना नहीं चाहिए, तुम्हे लालच नहीं करनी चाहिए और तुम्हे अपने पडोसी को अपना समझकर प्रेम करना चाहिए.
Thought 25 : चलो तुममे से एक जो पापी न हो वो पत्थर मारने वाला पहला व्यक्ति हो.
ईसा मसीह को प्रभु यीशु के नाम से भी याद किया जाता है. ईसा मसीह बहुत ही प्रसिद्ध थे. इनके विचारो के कारण वे पूरे रोमन साम्राज्य में प्रषिद्ध हुए. इनकी शिक्षाएँ आज भी हमारे लिए एक अनमोल रत्न की तरह है. आइये पढ़े – ईसा मसीह (Jesus Christ) के प्रेरणादायक वचन.
![]() |
The Son of God |
जीसस क्राइस्ट के प्रेरक सुविचार Christmas Quotes / Thoughts in Hindi
Thought 1 : जिस तरह से पिता ने मुझसे प्रेम किया है ठीक उसी प्रकार मैंने भी तुमसे प्रेम किया है.Thought 2 : ध्यान से देखो ! मैं दरवाजे पर खड़ा हूँ और आपका दरवाजा खटखटा रहा हूँ. अगर कोई मेरी आवाज सुनकर दरवाजा खोलता है तो मैं अंदर आऊंगा और उसके साथ भोजन करूँगा और वो मेरे साथ करेगा.
Thought 3 : अपने दिल को मुश्किल में मत डालो. गॉड पर भरोसा रखो और मुझ पर विश्वास करो.
Thought 4 : सभी घुटने मेरे सामने झुकेंगे और सभी जुबान गॉड की महिमा करेगी.
Thought 5 : उनको जो खुद की प्रशंसा करते है उनको विनम्र किया जायेगा और जो खुद को विनम्र करते है उनकी प्रशंसा होगी.
Thought 6 : गॉड इस संसार से इतना प्रेम करते है की उन्होंने अपना इकलौता पुत्र दे दिया. वह जो इसमें यकीन करेगा वह मरेगा नहीं बल्कि उसका जीवन अमर हो जायेगा.
Thought 7 : उस व्यक्ति को भला क्या फायदा, जिसे अगर पूरी दुनिया मिल जाए लेकिन अपनी आत्मा को खोने की पीड़ा सहनी पड़े.
Related Post : पढ़े क्रिसमस पर 51 मजेदार रोचक तथ्य
Thought 8 : जो तुमसे मांगता है उसे दे दो और जो तुम्हारा सामान ले जाए उसे दुबारा मत पूछो. जैसा व्यवहार आप उन लोगो से चाहते हो वैसा ही व्यवहार उनके साथ करो.
Thought 9 : मैं मार्ग हूँ, सत्य हूँ और जीवन हूँ. मेरे पास आये बिना कोई फादर तक नहीं पहुँचता.
Thought 10 : मैं आपको एक सच बताता हूँ.. एक अमीर व्यक्ति के लिए स्वर्ग में प्रवेश करना बहुत कठिन है. मैं एक बार फिर कहता हूँ.. अमीर व्यक्ति के लिए स्वर्ग में प्रवेश करने से आसान काम तो ऊंट का सुई के छेद से निकलना है.
Thought 11 : जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर लाओ यही तुम्हे बचाएगा. अगर जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर नहीं लाते तो वह तुमको नष्ट कर देगा.
Thought 12 : अगर आप एकदम सही होना चाहते हो तो जाओ अपनी सारी सम्पत्ति को गरीबों मे बाँट दो. तुम्हे स्वर्ग का खजाना मिल जायेगा.
Thought 13 : डॉक्टर की जरुरत स्वस्थ आदमी को नहीं बीमार को होती है. मैं पवित्र लोगो को बुलाने के लिए नहीं बल्कि पापियों के पश्चाताप के लिए आया हुआ हूँ.
Thought 14 : मुझे अपने जीवन व अपनी दुनिया में आने दो. मुझ पर आश्रित रहो ताकि आप सच में जिंदा रह सको.
Thought 15 : पृथ्वी में और स्वर्ग में सभी अधिकार मुझे दिए गये है.
Thought 16 : समझ लो मैं तुम्हारे साथ हूँ, काल के अंत तक.
Thought 17 : यह पक्का है की मैं गॉड हूँ, सभी मेरे आगे झुकेंगे और मानेंगे की मैं गॉड हूँ.
Thought 18 : लोगो को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चहिये बल्कि भगवान के मुख से निकले हर शब्द की मुताबिक जीना चाहिये.
Thought 19 : मेरा साम्राज्य इस संसार में नही है. अगर होता तो मेरे सेवक मेरी गिरफ्तारी रोकने के लिए यहूदियों से लड़ते. पर मेरा साम्राज्य कही और ही है.
Thought 20 : जैसे मैंने खुद को तुम्हारे लिए खोला है उसी तरह तुम भी मेरे लिए दरवाजे खोलो.
यह भी पढ़े : गौतम बुद्ध के प्रेरक विचार: 101 Gautama Buddha Quotes in Hindi
यह भी पढ़े : शहीद भगत सिंह के अनमोल वचन व रोचक तथ्य
Thought 21 : मैं तुमसे इसलिए कहता हूँ.. मांगों तुम्हे दे दिया जायेगा, खोजो तुम्हे मिल जायेगा, खटखटाओ दरवाजे खुल जायेंगे.
Thought 22 : मैं तुम्हे एक नया आदेश देता हूँ: एक दूसरे से प्रेम करो. जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है, तुम एक दूसरे से प्रेम करो.
Thought 23 : मैं तुमसे कहता हूँ की अपने दुश्मनो से प्यार करो और उनके लिए प्रार्थना करो जो तुमको सताते है. इससे तुम उस पिता की संतान बन जाओगे तो स्वर्ग में है. वह अपना सूर्य बुराई और अच्छाई दोनों पर डालता है और न्यायी व अन्यायी दोनों पर अपनी वर्षा करता है.
Thought 24 : तुम्हे व्यभिचारिता नहीं करनी चाहिए, तुम्हे हत्या नहीं करनी चाहिए, तुम्हे चुराना नहीं चाहिए, तुम्हे लालच नहीं करनी चाहिए और तुम्हे अपने पडोसी को अपना समझकर प्रेम करना चाहिए.
Thought 25 : चलो तुममे से एक जो पापी न हो वो पत्थर मारने वाला पहला व्यक्ति हो.
ईसा मसीह जी के कुछ सबसे ज्यादा लोकप्रिय अनमोल वचन
- जिस तरह से पिता ने मुझसे प्यार किया, ठीक उसी प्रकार मैंने भी तुमसे प्यार किया।
- अपने दिल को मुश्किल में मत डालो गॉड, पर भरोसा रखो और मुझ पर विश्वास करो.
- मैं मार्ग हूं, सत्य हूं, और जीवन हूं, मेरे पास आए बिना कोई फादर तक नहीं पहुंचता।
- यह संभव है कि ऊंट सुई की नोक में से निकल जाए, किंतु यह असंभव है कि धनिक स्वर्ग के द्वार से निकलकर उसमें प्रविष्ट हो सके.
- मनुष्यों को एक-दूसरे की सेवा करनी चाहिए । यही सच्ची ईश्वर सेवा है । स्वार्थ भावना का त्याग करो.
- अपने प्राण की चिंता मत करो कि हम क्या खाएंगे, न अपने शरीर की कि क्या पहनेंगे, क्योंकि भोजन, प्राण और वस्त्र से बढ्कर शरीर है.