“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” अभियान - स्लोगन, उद्देश्य– Ek Bharat Shreshtha Bharat Yojana in Hindi

एक भारत श्रेष्ठ भारत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की एक नयी योजना हैं जिसके पीछे एकता ही सबसे बड़ा कारण हैं | इसके बारे में श्री मोदी जी ने अपने भाषण में 31 अक्टूबर 2015 को बताया यह दिन सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस था जिसे देश में “राष्ट्रिय एकता दिवस ” के रूप में मनाया जाता हैं | इस दिन को और भी यादगार बनाते हुये एवम प्रिय सरदार पटेल को श्रद्दांजलि देते हुए मोदी जी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात सभी के सामने रखी |

एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी राज्यों को उनकी संस्कृति एवम इतिहास से जोड़ना हैं जिससे देश में एकता के नये रूप का संचार हो सके | सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के बीच गहरे रचनात्‍मक संपर्कों के माध्‍यम से राष्‍ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देना है. यह राष्ट्र की मजबूती और एकता का एक महत्वपूर्ण कारक बनेगा. साथ ही, यह भारतीय शासन के संघीय ढांचे को भी मजबूती प्रदान करेगा. यह अभियान देश की विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं को पहचानने और उजागर करने में भी मदद करेगा.

क्या हैं एक भारत श्रेष्ठ भारत Ek Bharat Shreshtha Bharat Contest In Hindi

यह योजना मूलतः भारत के राज्यों के लिये हैं जिसमे प्रति वर्ष एक राज्य किसी अन्य राज्य का चुनाव करेगा और उस राज्य भी भाषा, इतिहास, संस्कृति, ज्ञान विज्ञान आदि को अपनायेगा और उसको पुरे देश के सामने बढ़ाये | अगले वर्ष किसी अन्य राज्य का चुनाव किया जायेगा | इस तरह यह योजना पुरे देश में चलती रहेगी जिससे राज्य आपस में संगठित होंगे | एक दुसरे भी भाषा को समझेंगे जिससे अनेकता में एकता का विकास होगा |
एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना को 31 अक्टूबर को स्वयं मोदी जी ने समझाते हुए कहा कि जैसे हरियाणा एक राज्य हैं जिसने 2016 के लिए तमिलनाडु को चुना हैं | हरियाणा, तमिलनाडु को समझने के लिए उसके लोकगीत, भाषा, किताब, त्यौहार एवम भोजन आदि के बारे में अध्यन करेगा और जिसके जरिये वो इस राज्य को समझ सकेगा | इस प्रकार 2017 में हरियाणा एक अन्य राज्य का चुनाव करेगा और 2018 में अन्य राज्य का | और ऐसे ही योजना आगे बढ़ती जायेगी |

“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” योजना की विशेषताएं – Features of Ek Bharat Shreshtha Bharat

  • “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” को सफल तरीके से चलाने के लिए राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार दोनों संयुक्त रुप से मिलकर काम करेंगी।
  • “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक सरकारी योजना की तरह काम नहीं करेगा बल्कि राष्ट्र के लोगों में एकीकरण की भावना का विकास करते हुए एक जन आंदोलन की तरह काम करता है।
  • “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के तहत सरकार से लेकर आम जन की सक्रिय भागीदारी होगी। इसमें मीडिया, सरकारी विभाग, सोशल ग्रुप आदि भी समान रुप से शामिल होंगे।
  • “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के प्रचार-प्रसार के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे, इसके तहत मॉडर्न संसाधन एवं मीडिया का उचित रुप से इस्तेमाल किया जाएगा।
  • “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” एक प्रतियोगिता की तरह है, जिसमें लोग अपनी भागीदारी निभाकर देश की एकता एवं अखंडता को और अधिक मजबूत करने के लिए अपने विचार सांझा कर सकेंगे। वहीं ऐसे लोगों को सम्मानित अथवा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत हर राज्य अपने सफलता की कहानियों का लेखा-जोखा तैयार करेगा।
  • इस योजना के तहत एक राज्य अन्य राज्य का चुनाव करेगा और उसकी भाषा उसकी संस्कृति को अपनाकर उसे आगे बढ़ाएगा | इससे दोनों देशो के बीच एक नया रिश्ता बनेगा |
  • सरकार ने राज्यों के बीच एक समिति का गठन किया हैं जो कि इस योजना को सही तरीके से नियानुसार क्रियान्वित करेगी |
  • योजना के अनुसार दो राज्य आपस में अपने छात्रों का आदान प्रदान करेंगे जो एक वर्ष तक दुसरे राज्य की संस्कृति को समझेंगे उनके बारे में सीखेंगे |
  • अगले वर्ष दुसरे राज्य का चुनाव किया जायेगा और इस तरह से यह योजना अपना कार्य करेगी |

“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के महत्वपूर्ण बिंदु – Main point of Ek Bharat Shreshtha Bharat

  • “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” स्कीम से देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने मे मद्द मिलेगी। इसके साथ ही एक राज्य के लोगों के लिए दूसरे राज्य के लोगों के प्रति सम्मान की भावना का विकास होगा, और दोनों राज्यों के बीच रिश्ते मजबूत बनेंगे जिससे दोनों राज्य देश के विकास में अपना सहयोग करेंगे।
  • भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के सपने को राष्ट्र के सभी राज्य मिलकर बरकरार रखेंगे जिससे देश के एकीकरण में नव ऊर्जा का संचार होगा, साथ ही देश की शांति एवं एकता को बनाए रखने में मद्द मिलेगी।
  • “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” योजना के सही क्रियान्वन के लिए राज्यों के बीच एक समिति भी बनाई गई है, यह दोनों राज्यों की निगरानी करेगी।
  • “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” से न सिर्फ राष्ट्र के राज्यों के बीच अच्छे रिश्ते बनेंगे बल्कि व्यापार, शिक्षा, पर्यटन आदि के क्षेत्रों में भी विकास होगा, क्योंकि दोनों राज्य एक-दूसरे को सही तरीके से समझेंगे, और उनका सहयोग करेंगे, वहीं इससे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी और पूरी दुनिया में भारत की एक अलग पहचान बनेगी।
भारत सरकार ने कुछ समय पहले ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ नामक एक पहल शुरू ही थी, जोकि राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देती है. इसमें राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा केन्द्रीय मंत्रालय एवं विभाग जैसे सूचना मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, रेल मंत्रालय, खेल एवं युवा विभाग और साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मिलकर सभी तरह की गतिविधियों के एक समूह को कवर करने के लिए मध्य -अक्टूबर 2017 से दिसंबर 2018 तक के कार्यक्रम के लिए एक मासिक गतिविधि कैलेंडर तैयार किया है. इसमें 16 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश शामिल है, जिनके बारे में जानकारी http://www.ekbharat.gov.in/ यहाँ दी गई है. एनसीईआरटी द्वारा सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की गतिविधियों के संग्रह को तैयार कर उसे ‘भारत : सांस्कृतिक विविधता में एकता’ नाम दिया गया है. साथ ही इस मौके पर इस योजना के लोगो को भी विकसित किया गया है.

एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर स्लोगन – Ek Bharat Shreshtha Bharat Slogan

कुछ नीचे दिए गए स्लोगन के माध्यम से भी लोगों को देश के एकीकरण के लिए प्रोत्साहित कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्कीम के उद्देश्यों को पूरा किया जा सकता है, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” पर कुछ स्लोगन इस प्रकार है –

” एक भारत , श्रेष्ठ भारत
स्वच्छ भारत , महान भारत। “

” स्वच्छता के कुंभ में , तुम देना मेरा साथ
स्वच्छ भारत अभियान में , पड़ न जाए गांठ। “

“अनेकता में एकता ही है भारत की अनूठी विशेषता”

“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” को हम सब मिलकर जब आगे बढ़ांगे, तभी देश में नया बदलाव लाएंगे”

“सभी राज्य को एक-दूसरे से जोड़ते जाएं और देश को विकास के मार्ग पर आगे बढा़ते जाएं”

“भारत में मिलते ही, हर तरह के रंग, तभी तो हैं हम सभी एक संग”

“हम सभी का बस एक ही नारा, भाईचारा, भाईचारा”

“स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारत और सर्वश्रेष्ठ भारत”

हर एक राज्य को एक दूसरे से जोड़ते जाएं देश को विकास के पथ पर चलाते जाएं

अनेकता में एकता है देश की यही विशेषता है

हर एक राज्य आपस में जुड़ता जाए हर एक क्षेत्र में हमारा देश आगे बढ़ता जाए

हर एक राज्य की भाषा हम सीखते जाएं देश में हम आगे बढ़ते जाएं

हर एक राज्य की भाषा, संस्कृति, ज्ञान विज्ञान को सीखते जाएंगे इनको हम आगे बढ़ाते जाएंगे

"हम सब मिलकर एक हो जाएं देश में हम बदलाव ले आए
हम सब भाईचारा अपनाएं देश में सब एकजुट हो जाएं
जीवन में आगे बढ़ते जाएं देश को एकजुट करते जाएं"

"एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना को हम आगे बढ़ाएंगे प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करते जाएंगे
देश में हम नया बदलाव लाएंगे दूसरे राज्यों की भाषा, संस्कृति, इतिहास का ज्ञान लेते जाएंगे"

” धरती माता करे पुकार , खुद से ही करो सुधार। “

” एक नया सवेरा आएगा , स्वच्छ भारत अब कहलाएगा। “

” स्वच्छता की मिसाल दो , विश्व गुरु का पैगाम दो। “

” सड़क किनारे बैठा चिंटू , मक्खियां आई भागा चिंटू। “

” स्वच्छ तन में ही , स्वच्छ मन का वास होता है। “ 

” स्वच्छ भारत होगा जब छोटा अभियान , देना होगा सबको अपना योगदान। “ 

” उज्जवल भारत का सपना स्वच्छ वातावरण हो अपना। “ 

” देशवासियों का एक ही नारा , स्वच्छ भारत हो हमारा। “ 

” सब रोगों की एक दवाई , आसपास की करो सफाई। “ 

” बच्चा बार-बार रो रहा है , क्योंकि बीमारी हो रहा है। “ 

” कचरा फेंकने से पहले ध्यान रखना ,
वह तुम्हें एक दिन बीमार करके रहेगा। “

” डस्टबिन का करो प्रयोग , साफ सुथरा रहो निरोग। “ 

” खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोना
साबुन से हाथ धोना तुम रगड़ रगड़ कर धोना। “

” जल वायु हवा पानी रखा नहीं जो तुमने साफ
आने वाली पीढ़ी तुमको कभी ना करेगी माफ। “

” स्वच्छता को अपनाना है भारत को बढ़ाना है। “

“एक इरादा मन में है , स्वच्छ भारत बनाएंगे
केवल यह बात नहीं जीवन में भी अपनाएंगे। “

” स्वच्छता जीवन आधार , वरना हो जाओगे बीमार। “

” गांधी जी ने स्वच्छता का, दिया था जब नारा
बच्चों ने उठाया बीड़ा, देश बन गया न्यारा। “

” लक्ष्य प्राप्ति करनी हो तो , स्वच्छता को अपनाना होगा
स्वच्छता का यह पैगाम , जन-जन में फैलाना होगा। “

” गंदगी है बीमारी का खजाना , खुद को स्वस्थ रखो रोजाना। “

” भारत माता करे पुकार , बच्चा-बच्चा पहरेदार। “

” प्रकृति का श्रेष्ठ उपहार क्यों करें इसका व्यापार। “

” वृक्ष सदी की सेवा करते छाया देते फल भी देते
गंदी वायु शुद्ध बनाते जीवन को यह शुद्ध बनाते। “

” हम सब ने यह ठाना है , स्वच्छ भारत बनाना है। “

” एक नया सवेरा लाएंगे मिलकर नया भारत बनाएंगे। “

” पृथ्वी अंबर जल और जंगल इनकी रक्षा सबका मंगल
पर्यावरण का प्यारा संभल स्वच्छ जल थल वायु मंडल। “

” स्वच्छता अपनाना है ,
नारा नहीं लगाना है ,
यह सब करके दिखला ना है। “

” भविष्य को संवारना है तो स्वछता अपनाना है। “

” देश बनाना साफ है बताना सबको हाथ है। “

” बच्चों को स्वस्थ कैसे देखोगे , कब तक गंदगी फैलाओगे
बच्चों को देखना हो स्वस्थ , आसपास रखो स्वच्छ। “

” सब लोगों का एक विचार , स्वच्छ भारत हो मेरे यार। “
” देश का उद्धार होगा , जब गंदगी पर प्रहार होगा। “

” स्वच्छता अपनाओ , घर बाहर सुंदर बनाओ
एक कदम बढ़ाओ यारों , स्वच्छता को गले लगाओ। “

” खुद से करनी शुरुआत है , समय किया बर्बाद है
अब और चुप ना बैठेंगे , कीटाणुओं को ठोकेंगे। “

You can also add “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” अभियान - स्लोगन slogans by doing comment or emailing us at our official email id. It will be helpful for the whole community.

You may like these posts

3 टिप्पणियाँ

  1. Sonia
    Nice Post SSMMS
  2. Sonia
    you have written an amazing article.very valuable information given by you UP Jan Suchna Portal
  3. Sonia
    आपके द्वारा साझा की गई जानकारी बहुत ही लाभदायक है। धन्यवाद।
    ncvt mis की जानकारी यहां प्राप्त करें
-->